अमरीकी बाजारों में गिरावट, डाओ 0.5% गिरकर बंद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 09:24 AM (IST)

न्यूयॉर्कः कल के कारोबार में हेल्थकेयर बिल पर वोटिंग में देरी और टेक शेयरों ने अमरीकी बाजारों का मूड बिगाड़ दिया जिसके चलते नैस्डैक 1.5 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ वहीं डाओ 0.5 फीसदी गिरकर बंद हुआ। एशिया में भी आज कमजोरी देखने को मिल रही है।
PunjabKesari
अमरीकी बाजारों की बात करें तो आईटी शेयरों में बिकवाली जारी है जिससे अमरीकी बाजार फिसल गए हैं। उधर गूगल पर यूरोपियन यूनियन के 270 करोड़ डॉलर के जुर्माने ने भी बाजार पर अपना असर दिखाया है जिसके बाद अल्फाबेट 1 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है। हेल्थकेयर बिल पर वोटिंग में देरी से भी बाजार का सेंटिमेंट बिगड़ा है। यूएस राष्ट्रपति ट्रंप ओबामाकेयर बिल को बदलना चाहते हैं। उधर सोने में 6 हफ्ते के निचले स्तर से सुधार आया है जबकि क्रूड में दबाव देखने को मिल रहा है क्योंकि अमेरिका में अचानक भंडार बढ़ने की आशंका हो गई है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 98.89 अंक यानी 0.46 फीसदी घटकर 21310.66 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 19.69 अंक यानि 0.81 फीसदी गिकर 2419.38 पर और नैस्डेक 100.53 अंक यानी 1.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 6146.62 पर बंद हुआ।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News