अमरीकी बाजार में गिरावट, डाओ 234 अंक गिरकर बंद

Wednesday, Sep 06, 2017 - 08:26 AM (IST)

न्यूयॉर्कः जियो पोलिटिकल टेंशन के चलते अमरीकी बाजार में गिरावट देखने को मिली है। उत्तर कोरिया से बढ़ते तनाव का असर अमरीकी बाजारों में दिखा है। दरअसल रूसी राष्ट्रपति ने विश्व युद्ध की आशंका जताई है। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन का बयान आया है कि उत्तर कोरिया पर सैन्य एक्शन होता है तो विश्व युद्ध संभव है। लिहाजा निवेशक सोने और येन जैसे सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 234.25 अंक यानि 1.1 फीसदी की गिरावट के साथ 21,753.3 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स 18.7 अंक यानि 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,457.85 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा नैस्डैक 59.8 अंक यानि करीब 1 फीसदी गिरकर 6,375.6 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising