अमरीकी बाजार में गिरावट, डाओ 0.3% नीचे बंद

Thursday, Apr 13, 2017 - 09:08 AM (IST)

न्यूयार्कः डॉलर की मजबूती पर ट्रंप के बयान और राजनीतिक अस्थिरता से कल के कारोबार में अमरीकी बाजार में गिरावट देखने को मिली। राजनीतिक अस्थिरता से अमरीकी बाजार पर दबाव देखने को मिला। यूरोपीय बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है जबकि आज एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। इस बीच ब्रेंट क्रूड में भी गिरावट आई है और ये 56 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है जबकि सोना 5 महीने के उच्चतम स्तर से फिसलकर 1272 डॉलर के आसपास आ गया है। वहीं डॉलर 1 महीने के निचले स्तर पर आ गया है और डॉलर इंडेक्स 100 के पास नजर आ रहा है।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 59.44 अंक यानी 0.3 फीसदी घटकर 20551.86 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 8.85 अंक यानि 0.38 फीसदी गिरकर 2344.93 पर और नैस्डेक 30.61 अंक यानी 0.52 फीसदी की कमजोरी के साथ 5836.16 पर बंद हुआ।

Advertising