अमरीकी बाजार में रौनक, डाओ 23000 के पार

Wednesday, Oct 18, 2017 - 08:26 AM (IST)

न्यूयॉर्कः उम्मीद से बेहतर नतीजों से अमरीकी बाजार में रौनक देखने को मिली है। डाओ जोंस ने पहली बार 23,000 का जादुई आंकड़ा छुआ है। 2 अगस्त 2017 से डाओ जोंस में 1000 अंकों की उछाल देखने को मिली है। एक साल में अमरीकी बाजार में 25 फीसदी से ज्यादा की उछाल नजर आई है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 40.5 अंक यानि 0.2 फीसदी की तेजी के साथ 22,997.5 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 2,559.4 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक सपाट होकर 6,623.7 के स्तर पर लाल निशान में बंद हुआ।

Advertising