टेक शेयरों से बाजार में भरा जोश, डाओ रिकॉर्ड स्तर पर बंद

Wednesday, Jun 14, 2017 - 09:49 AM (IST)

न्यूयार्कः टेक्नोलॉजी शेयरों में खरीद से कल के कारोबार में डाओ रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आज देर रात ब्याज दरों पर यू.एस. फेड का फैसला आएगा। हालांकि एशिया में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। कल के कारोबार में डाओ रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ वहीं नैस्डैक 0.73 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। अब यूस फेड की बैठक पर बाजार की नजर बनी हुई है। वहीं यूरोपीय बाजारों में 0.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। इस बीच यू.एस. फेड के फैसले से पहले सोने में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। सऊदी अरब ने क्रूड उत्पादन में कटौती के संकेत दिए हैं। मार्च तक 18 लाख बैरल प्रति दिन उत्पादन में कटौती के संकेत हैं। जिससे कच्चे तेल को सहारा मिला है और ब्रेंट 48 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 92.80 अंक यानी 0.44 फीसदी बढ़कर 21328.47 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 10.96 अंक यानि 0.45 फीसदी बढ़कर 2440.35 पर और नैस्डेक 44.90 अंक यानी 0.73 फीसदी की मजबूती के साथ 6220.37 पर बंद हुआ।

Advertising