अमरीकी बाजारों में जोश, डाओ 196 अंक बढ़कर बंद

Wednesday, Aug 23, 2017 - 08:10 AM (IST)

न्यूयॉर्कः टैक्स रिफॉर्म की उम्मीदों ने अमरीकी बाजारों में जोश भरने का काम किया है। टैक्स रिफॉर्म को लेकर ट्रंप सरकार में भरोसा बढ़ा है। दरअसल टीम ट्रंप बिजनेस फ्रेंडली रिफॉर्म लाने पर तेजी से काम कर रही है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 196 अंक यानि 0.9 फीसदी बढ़कर 21,900 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 24.15 अंक यानि 1 फीसदी की तेजी के साथ 2,452.5 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा नैस्डैक 84.35 अंक यानि 1.4 फीसदी की उछाल के साथ 6,297.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising