दबाव में US मार्कीट, डाओ 0.2% घटकर बंद

Wednesday, Jun 07, 2017 - 09:25 AM (IST)

न्यूयॉर्कः कल के कारोबार में अमरीकी बाजारों में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। पूर्व एफ.बी.आई. डायरेक्टर जेम्स कॉमी पर फैसले से पहले बाजार सतर्क, ब्रिटेन में चुनाव और ई.सी.बी. बैठक पर बाजार की नजर बनी हुई है। यूरोपीय बाजार भी करीब 1 फीसदी फिसले हैं जबकि एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं। उधर डॉलर में कमजोरी देखने को मिल रही जबकि सोना 7 हफ्ते का रिकॉर्ड स्तर हासिल करते हुए 1311 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल संभला दिख रहा है और ब्रेंट क्रूड 50 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आ रहा है।

मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 47.81 अंक यानी 0.23 फीसदी घटकर 21136.23 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 6.77 अंक यानि 0.28 फीसदी गिरकर 2429.33 पर और नैस्डेक 20.63 अंक यानी 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 6275.06 पर बंद हुआ।

Advertising