अमरीकी बाजार में गिरावट, डाओ 138 अंक गिरकर बंद

Thursday, Nov 16, 2017 - 08:38 AM (IST)

न्यूयॉर्कः कल के कारोबार में अमरीकी बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली और डाओ जोंस करीब 140 अंक टूट कर बंद हुआ। कल के कारोबार में कच्चे तेल में गिरावट से एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। वहीं नैस्डैक और एसएंडपी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली। टैक्स रिफॉर्म में अनिश्चितता से भी अमेरिकी बाजारों पर दबाव रहा। उधर यूरोपीय शेयर बाजारों पर भी बिकवाली हावी रही। जबकि आज एशियाई बाजार मिलेजुले दिख रहे हैं जिसमें एसजीएक्स निफ्टी सपाट नजर आ रहा है। इस बीच अमेरिका में महंगाई बढ़ने से सोने में तेजी आई है। जबकि कच्चे तेल में नरमी का रुख देखने को मिल रहा है।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 138.9 अंक यानि 0.59 फीसदी गिरकर 23271.28 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 31.66 अंक यानि 0.47 फीसदी की कमजोरी के साथ 6706.21 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 14.25 अंक यानि 0.55 फीसदी लुढ़ककर 2564.62 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising