अमरीकी बाजार मे तेजी, डाओ 330 अंक चढ़कर बंद

Tuesday, Apr 02, 2019 - 08:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे हैं। एशियाई बाजारों में आज तेजी देखने को मिल रही है। मजबूत मैन्युफैक्चरिंग आंकड़े से कल अमेरिकी बाजार जोश में दिखे। कल के कारोबार में डाओ 330 अंक चढ़कर बंद हुआ है। वहीं, एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी 1 फीसदी से ज्यादा भागे। कल के कारोबार में अमेरिका में बैंकिंग शेयर 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े।

मजबूत मैन्युफैक्चरिंग आंकड़े से बाजार का मूड सुधरा है। चीन की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 8 माह की ऊंचाई पर पहुंच गई है जिसके साथ ही ग्लोबल स्लोडाउन की आशंका घटी है। ट्रेड डील पर कल वाशिंगटन में बातचीत होगी। हालांकि ब्रेग्जिट प्रस्तावों को संसद की मंजूरी नहीं मिली है। ग्लोबल मंदी की आशंका कम होने से क्रूड कीमतों में 2 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। ब्रेंट का भाव 69 डॉलर के पास पहुंच गया है। कमाई के मामले में सऊदी अरामको दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी बन गई है। आज ऑयल-मार्केटिंग, पेंट, एविएशन शेयरों की चाल पर नजर रहेगी।

एशिया से मजबूत संकेत, निक्केई 0.30% ऊपर
जापान का बाजार निक्केई 65.80 अंक यानि 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 21574.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 6.50 अंक यानि 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 11740.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.40 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 8.09 अंक यानि 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 29570.11 के स्तर पर नजर आ रहा है।


कोरियाई बाजार कोस्पी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 2172.97 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 65.33 अंकों यानि 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 10707.96 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 0.41 फीसदी बढ़कर 3183.34 के स्तर पर नजर आ रहा है।


 

Isha

Advertising