डाओ नई ऊंचाई पर, नैस्डैक फिसला

Tuesday, Jul 04, 2017 - 09:07 AM (IST)

न्यूयॉर्कः आज अमरीका में छुट्टी से पहले डाओ जोंस नई ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब हुआ है। हालांकि नैस्डैक में गिरावट पर बंद हुआ है। फाइनेंशियल शेयरों में तेजी से अमरीकी बाजारों को सहारा मिलता दिखाई दिया है। हालांकि आई.टी. शेयरों में फिर से गिरावट गहराती नजर आई है। स्वतंत्रता दिवस के चलते आज अमरीकी बाजार बंद रहेंगे। अब अमरीकी बाजारों को बुधवार को आने वाले यूए, फेड बैठक के मिनट्स का इंतजार रहेगा। साथ ही शुक्रवार को अमरीकी जॉब डाटा के आंकड़े जारी होंगे।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 130 अंक यानि 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 21,479.3 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 5.6 अंक यानि 0.25 फीसदी बढ़कर 2,429 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि नैस्डैक 30.4 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 6,110 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising