अमरीकी बाजारों में शानदार तेजी, डाओ 260 अंक मजबूत

Tuesday, Sep 12, 2017 - 08:09 AM (IST)

नई दिल्लीः टेक्नोलॉजी शेयरों ने अमरीकी बाजारों में जोश भरने का काम किया है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार 1 फीसदी से ज्यादा की शानदार तेजी के साथ बंद हुए हैं। दरअसल इरमा तूफान के कमजोर पड़ने से बाजार में उत्साह नजर आया है। वहीं उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध को लेकर अमरीका का रुख नरम हुआ है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर सीमित आर्थिक प्रतिबंध लगाया है। रूस और चीन के समर्थन के लिए मूल ड्राफ्ट में बदलाव किया गया है।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 260 अंक यानि 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ 22,057.4 के स्तर पर बंद हुआ है, वहीं नैस्डैक 72 अंक यानि 1.15 फीसदी की तेजी के साथ 6,432.3 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एस.एंड.पी 500 इंडेक्स 26.7 अंक यानि 2,488.1 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising