अमरीकी बाजारों पर दबाव, डाओ 20 अंक नीचे बंद

Thursday, Jun 01, 2017 - 09:12 AM (IST)

न्यूयॉर्कः फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट से कल के कारोबार में अमरीकी बाजार में दबाव देखने को मिला लेकिन एशियाई बाजारों की मजबूत शुरुआत देखने को मिली है। कल के कारोबार में क्रूड, फाइनेंशियल शेयरों की तरफ से बने दबाव के चलते अमरीकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली। कल फाइनेंशियल शेयर करीब 1 फीसदी गिरकर बंद हुए। उधर यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डॉलर में दबाव से सोना मे अच्छी बढ़त देखने को मिली और ये 1289 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया वहीं ब्रेंट क्रूड भी 51 डॉलर प्रति बैरल के पार नजर आ रहा है।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 20.82 अंक यानी 0.10 फीसदी घटकर 21008.65 पर, एसएंडपी-500 इंडेक्स 1.11 अंक यानि 0.05 फीसदी गिरकर 2411.80 पर और नैस्डेक 4.67 अंक यानी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 6198.52 पर बंद हुआ।

Advertising