अमरीकी बाजार में लौटी खरीदारी, डाओ 54 अंक बढ़कर बंद

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2017 - 08:21 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीकी बाजारों में हल्की खरीदारी देखने को मिली है। दरअसल कर्ज की लिमिट बढ़ने की उम्मीद से अमरीकी बाजार में खरीदारी लौटती दिखी है। कर्ज की सीमा 3 महीने के लिए बढ़ाने पर सहमति बनी है। कर्ज की सीमा में हार्वे तूफान पर मदद भी शामिल है। वहीं, अमरीका में इरमा तूफान आता है तो 125 अरब डॉलर के नुकसान की आशंका है।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 54.3 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 21,807.6 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, नैस्डैक 17.7 अंक यानि 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 6,393.3 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 7.7 अंक यानि 0.3 फीसदी बढ़कर 2,465.5 के स्तर पर बंद हुआ है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News