दूरसंचार विभाग ने GAIL और OIL से 2.3 लाख करोड़ रुपए की मांग का नोटिस वापस लिया

Friday, Jul 17, 2020 - 06:09 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार विभाग ने गेल इंडिया लिमिटेड और ऑयल इंडिया लिमिटेड को एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू के बकाए के लिए भेजा नोटिस वापस ले लिया है। ये नोटिस 2.3 लाख करोड़ रुपए का था। कंपनियों की तरफ से शेयर बाजार को दी जानकारी में इस बात की पुष्टि की गई है। दूरसंचार विभाग ने गेल से 1.83 लाख करोड़ रुपये और ओआईएल से 48,489 करोड़ रुपये की मांग की थी।

इस मामले में सुनवाई के दौरान पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि गैर दूरसंचार कंपनियों से एजीआर मामले में बकाया मांगना पूरी तरह से गलत है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऐसा कहे जाने के बाद दूरसंचार विभाग ने अपना नोटिस वापस ले लिया है। यानी अब गेल के ऊपर दूरसंचार विभाग को कोई भी बकाया नहीं बचा है।

ओआईएल के मुताबिक दूरसंचार विभाग ने 13 जुलाई को एक पत्र लिखा था। उसमें कहा गया था कि 48,489.26 करोड़ रुपए की मांग वाला नोटिस वापस लिया जा रहा है। पावरग्रिड कॉरपोरेशन ने भी इस संबंध में मांग का नोटिस वापस लिए जाने की जानकारी दी थी।

jyoti choudhary

Advertising