कोका कोला से 20 साल पुराना रिश्ता तोड़ेगा Domino’s, पेप्सिको से मिलाएगा हाथ

Monday, Aug 20, 2018 - 12:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी पिज्जा रिटेल चेन डोमिनोज भारत में कोका कोला के साथ अपना 20 साल पुराना रिश्ता तोड़ने जा रही है। भारत में डोमिनोज पिज्जा चेन जुबलियंट फूडवर्क्स नाम की कंपनी चलाती है। खबरों के मुताबिक डोमिनोज पार्टनरशिप के लिए पेप्सिको से बातचीत कर रही है।



भारत में डोमिनोज के 1100 से अधिक स्टोर
जेएफएल के प्रवक्ता के मुताबिक 'हमारी कोका-कोला के साथ 20 साल तक अच्छी पार्टनरशिप रही। अपने कारोबार को अगले चरण में ले जाने के लिए हमने कई तरह के विकल्प खोजने शुरू कर दिए हैं। इसमें सही बेवरेज पार्टनर की तलाश है जो हमारे बेवरेज पोर्टफोलियो को मजूबती दे और कारोबार को आगे बढ़ाए।' भारत में डोमिनोज के 1,144 स्टोर हैं। यह भारत की सबसे बड़ी क्विक रेस्टोरेंट चेन है।



85 देशों में डोमिनोज के स्टोर
डोमिनोज पिज्जा की विश्व के 85 देशों में मौजूदगी है। इस कंपनी का मिशिगन में हेडक्वाटर है। पूरे विश्व में डोमिनोज और कोका-कोला की पार्टनरशिप है। सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मलेशिया में ही डोमिनोज और पेप्सिको का करार है। डोमिनोज के प्रतिस्पर्धी ब्रांड मैकडोनाल्ड का भी कोका-कोला से ही करार है। वहीं पिज्जा हट, केएफसी और टाको बेल का पेप्सिको के साथ करार है।


 

Supreet Kaur

Advertising