नवंबर में घरेलू खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर से 9% बढ़ी: आरएआई

Monday, Dec 20, 2021 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्लीः खुदरा उद्योग के संगठन आरएआई ने कहा कि घरेलू बाजार में नवंबर में खुदरा बिक्री महामारी से पहले के स्तर नवंबर 2019 के मुकाबले नौ प्रतिशत बढ़ गई, जो देश में सुधार का संकेत है। हालांकि, आरएआई ने कहा कि ओमीक्रॉन वेरिएंट के चलते महामारी की तीसरी लहर की आशंका चिंता की वजह है। भारतीय खुदरा संघ (आरएआई) ने अपने खुदरा व्यापार सर्वेक्षण में कहा कि पिछले महीने वृद्धि दर 2020 के इसी महीने की तुलना में 16 प्रतिशत थी। 

सर्वेक्षण के मुताबिक सभी क्षेत्रों में खुदरा व्यवसायों ने महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले बिक्री में वृद्धि का संकेत दिया है। इस दौरान नवंबर 2019 की तुलना में पश्चिम भारत ने 11 प्रतिशत वृद्धि का संकेत दिया, जबकि यह आंकड़ा पूर्व और दक्षिण भारत में 9 प्रतिशत तथा उत्तर भारत में छह प्रतिशत रहा। आरएआई के सीईओ कुमार राजगोपालन ने खुदरा प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘व्यापार में सुधार हो रहा है और हमें उम्मीद है कि यह रुख कायम रहेगा। हालांकि, ओमीक्रॉन के चलते तीसरी लहर की चिंताएं हैं, जिससे सतर्कता बरती जा रही है।'' 
 

jyoti choudhary

Advertising