अलौह धातुओं की घरेलू मांग 2024-25 में 10% बढ़ेगी: इक्रा

Saturday, Mar 30, 2024 - 10:24 AM (IST)

नई दिल्लीः एल्युमीनियम और तांबे जैसी अलौह धातुओं की घरेलू मांग वृद्धि अगले वित्त वर्ष में 10 प्रतिशत रहने की संभावना है। इक्रा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में घरेलू बाजार में अलौह धातुओं की स्पष्ट खपत वृद्धि 10-13 प्रतिशत रही, जो बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर और सरकार के नवीकरणीय क्षेत्रों और इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को प्रोत्साहित करने से समर्थित है। 

इक्रा ने बयान में कहा, ‘‘हालांकि आम चुनावों के आसपास सरकारी खर्च में कमी के कारण अगली दो तिमाहियों में मांग नरम रहने की उम्मीद है लेकिन वित्त वर्ष 2023-24 और 2024-25 में कुल मांग वृद्धि 10 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।'' 

घरेलू कंपनियों का परिचालन (ऑपरेटिंग) मार्जिन भी वित्त वर्ष 2024-25 में वित्त वर्ष 2023-24 के अनुमानित स्तर 17-17.5 प्रतिशत पर स्थिर रहने की संभावना है। इसमें कहा गया है कि नतीजतन, रेटिंग एजेंसी इस क्षेत्र पर एक स्थिर दृष्टिकोण बनाए रखती है।

jyoti choudhary

Advertising