शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे टूटा

Friday, Oct 07, 2016 - 01:02 PM (IST)

मुंबई: आयातकों तथा बैंकों की डॉलर मांग से रुपया आज अमरीकी करेंसी के मुकाबले 9 पैसे टूटकर 66.78 पर खुला। यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब रुपए में गिरावट आई। कारोबारियों के अनुसार विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी रुपए की धारणा पर असर पड़ा। हालांकि घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरूआत से रुपए में गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।  

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में अमरीकी डॉलर के मुकाबले रुपया कल 18 पैसे की गिरावट के साथ 66.69 पर बंद हुआ था। इस बीच, बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स 49.47 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,155.68 पर खुला। 
 

Advertising