लगातार दूसरे सप्ताह गिरा रुपया

Sunday, Oct 25, 2015 - 03:48 PM (IST)

मुंबईः बैंकों एवं तेल आयातक कंपनियों की डॉलर लिवाली से बीते सप्ताह अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया दो पैसे टूटकर 64.83 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया जो इसकी लगातार दूसरी साप्ताहिक गिरावट है। आलोच्य सप्ताह दशहरा पर अवकाश के कारण मुद्रा बाजार में 4 दिन ही कारोबार हुआ जिसमें से दो कारोबारी दिवस रुपए में मजबूती रही जबकि दो दिन इसमें गिरावट दर्ज की गई। 

आलोच्य सप्ताह के पहले कारोबारी दिवस में इसमें एक पैसे की मजबूती रही लेकिन अगले लगातार दो कारोबारी दिवस में यह क्रमश: 25 पैसे और सात पैसे कमजोर हुआ। 

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस में यह दो सप्ताह की सबसे बड़ी 29 पैसे की एकदिनी बढ़त लेकर 64.83 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इसके पिछले सप्ताह भी इसमें गिरावट दर्ज की गई थी और तब यह 7 पैसे कमजोर होकर 64.81 रुपए प्रति डॉलर रहा था। 

विश्लेषकों के मुताबिक समीक्षाधीन सप्ताह में डॉलर की लिवाली से रुपया कमजोर हुआ। इस दौरान अमरीकी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेत से अमरीकी शेयर बाजारों में तेजी आने और दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के चढऩे से रुपए पर दबाव रहा। 

Advertising