कमजोर रुपए से सोने-चांदी में तेजी

Tuesday, Jun 21, 2016 - 04:04 PM (IST)

लंदनः वैश्विक बाजारों में दोनों कीमती धातुओं की नरमी के बीच डॉलर की तुलना में रुपए में 2 दिन में आई भारी गिरावट से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए चमककर 29,750 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी 300 रुपए चढ़कर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।  

 

लंदन में सोना हाजिर 5.7 डॉलर टूटकर 1,282.4 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 7.1 डॉलर लुढ़ककर 1,285 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 

 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने की उम्मीद मजबूत होने से एशियाई शेयर बाजारों में आई तेजी से सोने पर दबाव पड़ा है। ब्रिटेन में गुरुवार को जनमत संग्रह होना है। जनमत संग्रह से पहले सोमवार को आए 2 सर्वेक्षणों में बहुमत के यूरोपीय संघ के साथ बने रहने के पक्ष में होने की बात कही गई है। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 17.42 डॉलर प्रति औंस पर रही। 

Advertising