26 दिसंबर तक PNB ग्राहक बैंक में जमा करवाएं ये डॉक्यूमेंट्स, नहीं तो खाता हो जाएगा बंद

Monday, Dec 17, 2018 - 12:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) 26 दिसंबर के बाद उन सभी ग्राहकों के बैंक खाते बंद कर देगा जिन्होंने अब तक अपना केवाईसी नहीं कराया है। पीएनबी के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक अधिनियम के प्रावधानों और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशों के अनुसार बैंक के सभी ग्राहकों को केवाईसी के लिए बैंक में जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे। ऐसा नहीं करने पर आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाएगा।

इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आधार, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा जॉव कार्ड में से काेई भी एक कार्ड के साथ पहचान एवं पता प्रमाणपत्र, फोटाे, मौजूदा मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही आपके पेशे, गतिविधि, व्यवसाय का प्रकार, वार्षिक आय, टर्नओवर में से कम से कम एक सहयोगी दस्तावेज भी जमा कराना पड़ेगा।

आधार न होने की स्थिति में ये करें
जिन ग्राहकों के पहचान पत्र और पते में काेई बदलाव नहीं हुआ है और जो आधार कार्ड पाने के पात्र नहीं हैं वे पता और प्रमाणपत्र की अटेस्टेड कॉपी ई-मेल या डाक के जरिए भेज सकते हैं। अगर आपने 26 दिसंबर से पहले ये काम नहीं किया तो आपका खाता बंद हो जाएगा।

jyoti choudhary

Advertising