H1-B वीजा की इंटरव्यू के लिए अब जरुरी होगा यह दस्तावेज

Friday, Sep 08, 2017 - 09:36 AM (IST)

न्यूयॉर्कः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद से ही अमरीकी प्रशासन ने वीजा नियम को लेकर अपना रुख कड़ा कर लिया है। आवेदकों के लिए अब एच1 बी वीजा के लिए इंटरव्यू के समय I-797 याचिका की कॉपी लाना अनिवार्य होगा। अमरीकी एंबैसी ने आज इसकी घोषणा की है।

वर्किंग वीजा को ग्रीन कार्ड में बदलना मुश्किल
बता दें कि एच1 बी वीजा जैसे वर्किंग वीजा को ग्रीन कार्ड में बदलना भी अब मुश्किल होगा। 1 अक्तूबर से अमरीकी नागरिक और आव्रजन सेवा ने इस तरह के मामलों में इन-पर्सन इंटरव्यू को अनिवार्य कर दिया है। वहीं दूसरी ओर अमरीका इमिग्रेशन अटॉर्नी यू.एस.सी.आई.एस. द्वारा जारी किए गए रिकवेस्ट फॉर एविडेंस की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल 2017 से पहले फाइल की गई रिकवेस्ट 1 अक्तूबर 2017 से एच-1बी वीजा से वैध होंगी। यू.एस.सी.आई.एस. अभी पूरे परिवार पर आधारीत ग्रीन कार्ड के लिए इंटरव्यू लेता है। लेकिन ज्यादातर समय, उच्च श्रेणी के आवेदकों को इंटरव्यू में छूट दे दी जाती है। जबकि पिछले एक दशक से वर्किंग वीजा को ग्रीन कार्ड में बदलने के लिए साक्षात्कार एक स्टैंडर्ड है। 

Advertising