DLF ने 150 करोड़ रुपए में बेचा गुरुग्राम में 50 हजार वर्गफुट क्षेत्र

Monday, May 28, 2018 - 11:14 AM (IST)

नई दिल्लीः जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी देश की सबसे बड़ी कंपनी डीएलएफ ने गुरुग्राम में कार्यालय के लिए करीब 50,000 वर्ग फुट क्षेत्र लगभग 150 करोड़ रुपए में बेचा है। आम तौर पर पट्टे पर कार्यालयी स्थान देने वाले डीएलएफ ने गुरुग्राम में अपने ‘टू होरिजोन सेंटर’ के लिए पट्टे के साथ-साथ बिक्री का मॉडल भी अपनाया। सूत्रों के अनुसार इस परियोजना में करीब 48,000 वर्ग फुट क्षेत्र को कंपनी ने 25,000 रुपए प्रति वर्ग फुट की दर से बेचा है। अब इस परियोजना में कंपनी के पास करीब एक लाख वर्ग फुट स्थान ही बचा है।

हालांकि कंपनी के प्रवक्ता ने इस लेनदेन पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है। डीएलएफ की इस परियोजना में सैमसंग, हावर्ड बिजनेस रीव्यू, किया मोटर्स और हीरो साइकल्स इत्यादि के कार्यालय हैं। उल्लेखनीय है कि कंपनी पर भारी कर्ज का बोझ है। हाल ही में कंपनी के प्रवर्तकों ने अपनी किराया इकाई डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड में 40 फीसदी हिस्सेदारी करीब 12,000 करोड़ रुपए में बेची थी।       

Supreet Kaur

Advertising