DLF की बिक्री बुकिंग 2021-22 में दोगुना से अधिक होकर 7,273 करोड़ रुपए पर

Wednesday, May 18, 2022 - 05:14 PM (IST)

नई दिल्लीः रियल्टी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ की बिक्री बुकिंग वित्त वर्ष 2021-22 में दोगुना से अधिक होकर 7,273 करोड़ रुपए हो गई है। कंपनी ने बताया कि खासतौर से महंगे फ्लैटों की बेहतर मांग के चलते उसकी बिक्री बढ़ी है। डीएलएफ ने एक निवेशक प्रस्तुति में कहा कि उसकी बिक्री बुकिंग 2021-22 में बढ़कर 7,273 करोड़ रुपए हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,084 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने कहा कि पिछले 10 साल में यह उसका सबसे मजबूत प्रदर्शन रहा है। 

डीएलएफ की सुपर लग्जरी परियोजना ‘द कैमेलियाज' के प्रति ग्राहकों का मजबूत रुझान जारी रहा और इसने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 2,550 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग दर्ज की है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान सभी प्रमुख सूचीबद्ध कंपनियों ने मजबूत बिक्री बुकिंग हासिल की। 

jyoti choudhary

Advertising