Company Results: DLF की बिक्री बुकिंग 3 गुना होकर 6,404 करोड़ रुपए पहुंची
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 05:27 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी DLF की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 3 गुना बढ़कर 6,404 करोड़ रुपए हो गई। लग्जरी आवास संपत्तियों की मजबूत मांग से यह वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी ने गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 2,040 करोड़ रुपए की संपत्ति बेची थी।
डीएलएफ ने समूचे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 17,000 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग हासिल करने का लक्ष्य रखा है। कंपनी की नवीनतम निवेशक प्रस्तुति के अनुसार अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग में वृद्धि की मुख्य वजह गुरुग्राम के सैक्टर 76/77 में स्थित लग्जरी परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना वैस्ट' रही जिसमें 5,600 करोड़ रुपए की बिक्री हुई।
लग्जरी परियोजनाएं
कंपनी की नवीनतम निवेशक प्रस्तुति के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही में बिक्री बुकिंग में वृद्धि की मुख्य वजह गुरुग्राम के सेक्टर 76/77 में स्थित लग्जरी परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना वैस्ट' रही। इस परियोजना में 5,600 करोड़ रुपए की बिक्री हुई है।
मजबूत मांग
लग्जरी आवास संपत्तियों (Luxury housing property) की मजबूत मांग ने कंपनी की बिक्री बुकिंग को ऊंचाई पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वित्त वर्ष 2024-25 का लक्ष्य
डीएलएफ (DLF) ने पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 17,000 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखा है।
पिछले वित्त वर्ष की तुलना
गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में 2,040 करोड़ रुपए की बिक्री बुकिंग के मुकाबले इस साल की पहली तिमाही में 6,404 करोड़ रुपए की बिक्री दर्ज की गई है, जो तीन गुना अधिक है।
प्रमुख परियोजनाएं
गुरुग्राम स्थित ‘डीएलएफ प्रिवाना वैस्ट’ (DLF Privana West) परियोजना में उल्लेखनीय बिक्री हुई है, जिससे कंपनी की तिमाही बुकिंग में बड़ी वृद्धि दर्ज की गई है।
डीएलएफ की इस जबरदस्त वृद्धि से रियल एस्टेट बाजार में कंपनी की मजबूत स्थिति का पता चलता है। कंपनी ने भविष्य में भी उच्च लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अपनी रणनीतियों को तैयार किया है।