DLF का शुद्ध ऋण बढ़कर हुआ 25,096 करोड़ रुपए

Sunday, May 28, 2017 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रमुख रियल्टी कम्पनी डी.एल.एफ. का शुद्ध ऋण-जनवरी मार्च की तिमाही में लगभग 700 करोड़ से बढ़कर 25,096 करोड़ रुपए हो गया। कम्पनी का कहना है कि मकानों की कमजोर मांग का असर आलोच्य तिमाही में उसके वित्तीय प्रदर्शन पर पड़ा। कम्पनी के शुद्ध ऋण में और बढ़ौतरी का अनुमान है क्योंकि जहां एक तरफ कम्पनी को मौजूदा परियोजनाओं को पूरा करने पर खर्च करना होगा वहीं दूसरी तरफ अगली कुछ तिमाहियों में बिक्री में किसी तरह की वृद्धि की उम्मीद नहीं है।

कम्पनी ने निवेशकों को एक प्रस्तुति में कहा है कि कम्पनी का शुद्ध ऋण 31 मार्च, 2017 को 25,096 करोड़ रुपए रहा जो दिसम्बर तिमाही में 24,397 करोड़ रुपए रहा था। फर्म का कहना है कि रियल्टी क्षेत्र में अधिक आपूॢत और कमजोर मांग का दौर अभी बना रहेगा।
 

Advertising