DLF: सस्ते कर्ज से रियल एस्टेट को होगा फायदा

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्लीः नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एलान के बाद बैंकों ने सस्ते लोन का तोहफा देना शुरू कर दिया है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने कर्ज की दर को 0.90 फीसदी सस्ता कर दिया है। एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (एम.सी.एल.आर.) को 8.65 फीसदी से घटाकर 7.75 फीसदी कर दिया है। इसके साथ ही उसने होम लोन पर ब्याज 0.5 फीसदी कम कर दिया है। एसबीआई के अलावा पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक और आईडीबीआई बैंक ने भी दरों में कटौती की है।

इस मुद्दे पर बात करते हुए डीएलएफ के राजीव तलवार ने कहा कि 31 दिसंबर को पीएम ने देश को सस्ते घरों के लिए बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है। बैंकों ने भी अपनी ब्याज दरें घटानी शुरु कर दीं हैं। ये इस देश में रहने के लिए मकानों की पूर्ति की दिशा में उठाया गया बहुत बड़ा कदम है। सरकार के इस कदम से रहने के लिए मकानों की कमी दूर होगी। रोजगार बढ़ेगा, मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां बढ़ेंगी और देश की जीडीपी में भी इजाफा देखने को मिलेगा। उन्होंने ये भी मांग की कि बजट में हाउसिंग सेक्टर को इंफ्रा स्टेट दिया जाना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News