चालू वित्त वर्ष में लक्ष्य से अधिक रहेगा प्रत्यक्ष कर संग्रह: सीबीडीटी प्रमुख

Wednesday, Nov 15, 2023 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने बुधवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपए के लक्ष्य को पार कर जाएगा। गुप्ता ने कहा, ‘‘हम बजट लक्ष्य से आगे रहेंगे। अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन अच्छा है। 15 दिसंबर तक अग्रिम कर के आंकड़े आने के बाद हम पूरे साल के लिये कर संग्रह को लेकर एक साफ तस्वीर प्राप्त कर सकेंगे।'' 

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रत्यक्ष कर संग्रह एक अप्रैल से नौ नवंबर के बीच 22 प्रतिशत बढ़कर 10.60 लाख करोड़ रुपये रहा है। गुप्ता ने भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में करदाता ‘लाउंज' के उद्घाटन के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘सकल आधार पर प्रत्यक्ष कर संग्रह 17 से 18 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि शुद्ध आधार पर इसमें 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हम साथ-साथ रिफंड भी जारी कर रहे हैं। इसीलिए हमें इसमें कोई संदेह नहीं है कि कर संग्रह अनुमान से अधिक होगा।'' 

एक अप्रैल से नौ नवंबर के बीच कुल 1.77 करोड़ रुपए करदाताओं को वापस किए गए हैं। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में प्रत्यक्ष कर संग्रह 18.23 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान लगाया गया है। यह पिछले वित्त वर्ष के 16.61 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले 9.75 प्रतिशत अधिक है। 
 

jyoti choudhary

Advertising