SBI: बैंकिंग क्षेत्र में डिजिटल लेनदेन 200% बढ़ा

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने आज कहा कि बैंक में संख्या के हिसाब से पॉइंट आफ सेल (पी.आे.एस.) लेनदेन 300 प्रतिशत तथा मूल्य के हिसाब से 200 प्रतिशत बढ़ा है। इससे पता चलता है कि डिजिटल लेनदेन में इजाफा हो रहा है।

भट्टाचार्य ने इस बारे में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘यदि आप हमारे पी.आे.एस. लेनदेन को देखें तो डिजिटल लेनदेन बढ़ा है। संख्या के हिसाब से यह 300 प्रतिशत तथा मूल्य के हिसाब से 200 प्रतिशत बढ़ा है।’’

उन्होंने कहा कि वॉलेट डाउनलोड में जोरदार इजाफा हुआ है। हमने इससे पहले वॉलेट डाउनलोड में इतनी बढ़ौतरी नहीं देखी। यह 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। उन्होंने बताया कि बंबई चिकित्सक संघ ने चिकित्सकों के चैंबर के लिए कल बैंक से 650 पी.आे.एस. मशीनों का आग्रह किया है। इसके अलावा बड़ी संख्या में कंपनियां अपने ठेका श्रमिकों  को भुगतान के लिए इम्प्रेस कार्ड का आग्रह कर रही हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News