डिजिटल समाधानों से कोविड-19 महामारी के दौरान भी नियुक्ति करना संभव हुआ: एलएंडटी

Sunday, Aug 30, 2020 - 05:36 PM (IST)

नई दिल्लीः बुनियादी ढांचे की दिग्गज घरेलू कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कहा कि नवोन्मेषी डिजिटल समाधानों के कारण कोविड-19 महामारी के दौरान भी नियुक्ति करना संभव हो पाया। कंपनी ने कहा कि उसने इन समाधानों की मदद से आईआईटी जैसे संस्थानों और सरकारी महाविद्यालयों से 1,297 उम्मीदवारों को काम पर रखा है। कंपनी ने 2020 की नियुक्तियों के लिए 2019 में 112 महाविद्यालयों का दौरा किया था।

कंपनी में नौकरी के लिये 18 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया था। कंपनी ने कहा कि उसने इनमें से सात प्रतिशत यानी 1,297 लोगों को काम पर रखा है। एलएंडटी समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) एसएन सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘हमने पिछले साल आईआईटी, एनआईटी और सरकारी कॉलेजों के इन इंजीनियरों और स्नातकों को किये गये हमारे सभी प्रस्तावों को सम्मानित किया, मुझे खुशी है कि एलएंडटी कोविड-19 की इन परिस्थितियों में भी अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है।'' 

उन्होंने कहा कि विभिन्न डिजिटल समाधानों ने कंपनी की इसमें मदद की। इनकी मदद से 940 से अधिक प्रशिक्षुओं को कंपनी के साथ जोड़ा गया। 

jyoti choudhary

Advertising