डिजीटल भुगतानः 3.81 लाख लोगों को मिले ईनाम

Friday, Jan 20, 2017 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्लीः देश की अर्थव्यवस्था को नकदी रहित बनाने की दिशा में डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई लक्की ग्राहक एवं डिजी धन योजना के तहत अब तक 3 लाख 81 हजार उपभोक्ताओं तथा 21 हजार व्यापारियों को 60 करोड़ 90 लाख रुपए के पुरस्कार दिए जा चुके हैं।

केन्द्रीय इलैक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के अनुसार देश भर में अब तक आयोजित 24 डिजी व्यापार मेले तथा साप्ताहिक मेले के अलावा रोज ईनाम को लेकर होने वाली घोषणाओं में इन लोगों को पुरस्कार मिले हैं। उन्होंने बताया कि डिजीटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अब तक 1 करोड़ 94 लाख नागरिकों तथा 5 लाख 93 हजार व्यापारियों को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है।

डिजीटल भुगतान के प्रति लोग उत्साहित
नैशनल पेमैंट कॉर्पोरेशन का कहना है कि डिजीटल भुगतान के प्रति देश में लोगों का उत्साह और दिलचस्पी बढ़ी है। देश में 100 से अधिक डिजी धन मेले आयोजित किए जाएंगे। 25 दिसम्बर तक 24 मेले हुए हैं। इनमें दिल्ली, मुम्बई, पटना, पुणे, रांची, रायपुर, लखनऊ, देहरादून, अमृतसर, बिलासपुर, पणजी, गुवाहाटी, हैदराबाद, जम्मू और बेंगलूर आदि भी शामिल हैं। अब तक 12 राज्यों तथा 3 केन्द्र शासित क्षेत्रों में ये मेले हुए और 1 फरवरी तक 21 राज्यों एवं 4 केन्द्र शासित क्षेत्रों में ये मेले होंगे।
 

Advertising