अप्रैल में GST लागू होना मुश्किल, काऊंसिल की मीटिंग में उठे कई इश्यू

Tuesday, Jan 03, 2017 - 06:41 PM (IST)

नई दिल्लीः गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जी.एस.टी.) 1 अप्रैल, 2017 की डेडलाइन तक लागू होना मुश्किल है। जी.एस.टी. काऊंसिल की मंगलवार को हुई मीटिंग के बाद कई राज्यों के मिनिस्टर्स ने यही बात कही। इस मीटिंग में कई इश्यूज उठे। केंद्र सरकार की कई मिनिस्ट्रीज ने सीमेंट, लेदर, हेल्थ आदि सेक्टर को टैक्स स्लैब में डालने की मांग की।   

मीटिंग के बाद कॉमर्स मिनिस्टर निर्मला सीतारमण कहा कि उनकी तरफ से सीमेंट इंडस्ट्री पर फिर से विचार करने की मांग की गई, क्योंकि इसमें टैक्स काफी ज्यादा है। इसके साथ ही उन्होंने लेदर इंडस्ट्री को इससे अलग रखने या लोएस्ट स्लैब में रखने की मांग की।   

कॉमर्स मिनिस्टर ने कहा कि उन्होंने एक्सपोर्टर्स को एडवांस टैक्स देने और रिफंड से छूट देने की मांग की, क्योंकि इसमें 6 से 8 महीने का वक्त लग जाता है।

Advertising