सस्ता होगा डीजल-पैट्रोल? पूरे देश में होगा एक समान टैक्स!

Friday, Sep 15, 2017 - 11:09 AM (IST)

नई दिल्लीः देशभर में पैट्रोल-डीजल की कीमतें रोजाना आसमान छू रही हैं। इसी बीच राहत भरी खबर आई है कि जल्द ही पूरे देश में पैट्रोल-डीजल के दाम एक समान हो सकते हैं। राज्य नैचरल गैस पर वैट 5% तक रखने और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में इनपुट के रुप में इस्तेमाल होने वाले पैट्रोलियम उत्पादों पर वैट रेट घटाने पर राजी हो गए हैं। हालांकि इस बात पर फैसला जी.एस.टी. काउंसिल की अगली बैठक में लिया जाएगा।

पैट्रोल-डीजल को GST में लाने पर विचार
जानकारी के मुताबिक इस बारे में केंद्र और राज्यों के बीच पहले दौर की बातचीत हो चुकी है। पैट्रोलियम प्रोडक्टस पर फिलहाल जी.एस.टी. नहीं लगता है। केंद्र पैट्रोलियम उत्पादों को जी.एस.टी. के दायरे में लाना चाहता था, लेकिन इस सेक्टर से राजस्व का बड़ा हिस्सा हासिल करने वाले राज्यों ने इस कदम का समर्थन नहीं किया था। इन पैट्रो उत्पादों पर एक समान टैक्स रेट तय करने की दिशा में यह अहम कदम होगा।

क्या कहा पैट्रोलियम मंत्री ने
पैट्रोल की कीमतों को काबू में लाने का रास्ता पैट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी.एस.टी. को बता रहे हैं। प्रधान ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि पैट्रोलियम को जी.एस.टी. के अंतर्गत लाया जाए।’’ राज्य सरकारों से भी वित्त मंत्री इस बारे में कह चुके हैं। यदि जी.एस.टी. के तहत इसे लाया जाता है तो कीमतों का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है। अभी टैक्स के कारण मुम्बई और दिल्ली में पैट्रोल की कीमतों में बड़ा अंतर होता है। हमने जी.एस.टी. काऊंसिल से मांग की है कि पैट्रोलियम को भी जी.एस.टी. के तहत लाया जाए, यदि ऐसा होता है तो आम जनता को तो सहूलियत होगी ही, दाम भी कम होंगे।

Advertising