पहली बार डीजल 80 के पार, जानें आपके शहर में कितना हुआ भाव

Thursday, Jun 25, 2020 - 09:35 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच घरेलू बाजार में डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। आज लगातार 19वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई। इस दिन जहां डीजल 14 पैसे महंगा हुआ वहीं पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे का इजाफा हुआ है। पिछले 19 दिनों में डीजल की कीमत में 10.62 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि पेट्रोल भी 8.66 रुपए महंगा हुआ है। 

पहली बार डीजल 80 के पार 
गुरुवार, 25 जून को सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत तो कल के 79.76 रुपए से 16 पैसे बढ़ कर 79.92 रुपए पर चली गई। डीजल तो छलांग लगाते हुए 80 रुपए के पार चला गया। ऐसा देश के इतिहास में पहली बार हुआ है। डीजल की कीमत 79.88 रुपए से बढ़कर 80.02 रुपए प्रति लीटर हो गई जो कल के मुकाबले 14 पैसे महंगा है। दिल्ली क्या, पूरे देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल की कीमत 80 के पार गई हो।

देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

  • नई दिल्ली- पेट्रोल 79.92 (+16), डीजल 80.02 (+14)
  • कोलकाता- पेट्रोल 81.61 (+16), डीजल 75.18 (+12)
  • मुंबई- पेट्रोल 86.70 (+16), डीजल 78.34 (+12)
  • चेन्नई- पेट्रोल 83.18 (+14), डीजल 77.29 (+12) 

19 दिनों में 10.62 रुपए महंगा हो गया डीजल 
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में यूं तो पिछले 19 दिनों में से अधिकतर दिन क्रूड आयल की कीमतों में नरमी का ही रुख रहा, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। अभी इंडियन बास्केट कच्चे तेल की कीमत 40 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उस हिसाब से कमी नहीं हुई है। इसी का असर है कि पिछले 19 दिनों में डीजल की कीमत में 10.62 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इतने दिनों में पेट्रोल का दाम भी 8.66 रुपए प्रति लीटर चढ़ गया। 

अपने शहर में आज के भाव यूं जानें 
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
 

jyoti choudhary

Advertising