धनतेसर पर चमकेंगे हीरे: एसोचैम

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 05:04 PM (IST)

नई दिल्लीः बदलती मानसिकता और कामकाजी महिलाओं के रुझान के दम पर इस बार धनतेरस में हीरे और प्लेटिनम के जेवरातों के सामने पारंपरिक पसंद बने सोने की चमक फीकी पडऩे वाली है । उद्योग संगठन एसोचैम ने जेवरात के कारोबारियों तथा उपभोक्ताओं के सर्वेक्षण के आधार पर कहा कि इस बार धनतेरस और दिवाली में हीरे और प्लेटिनम महिलाओं की पहली पसंद रहेंगे।

दरअसल अब अधिकतर महिलाएं कामकाजी हैं, इस कारण उन्होंने जेवर को निवेश के विकल्प से इतर समझना शुरू कर दिया है। घरेलू महिलाएं निवेश के लिहाज से सोने को ज्यादा महत्व देती हैं जबकि कामकाजी महिलाएं गहनों को हर दिन पहनने के लिए खरीदती हैं।   
सोने की बढ़ती कीमतें और जेवरातों के डिजाइन तथा उसके कारोबार में किए गए बदलाव के कारण जेवर का फैशन बहुत बदल गया है। सोने के आभूषणों में भी यह बदलाव देखा सकता है कि किस तरह अब कम दाम के ट्रेंड में चलने वाले सोने के आभूषण भी बिकने लगे हैं। सोने के इयररिंग, अंगूठी और हल्की चूड़ियों की बहुत मांग है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News