DHFL वैश्य, आधार हाऊसिंग का विलय जल्द

Tuesday, Jun 06, 2017 - 06:44 PM (IST)

कोलकाताः दीवान हाऊसिंग समूह की कंपनी आधार हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड और डीएचएफएल वैश्य हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड के विलय को राष्ट्रीय आवास बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। अब यह विलय अगस्त 2017 तक पूरा होने की उम्मीद है। आधार हाऊसिंग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देव शंकर त्रिपाठी ने आज कहा, ‘‘हमें मई में बोर्ड की आेर से अनुमति मिल गई है और हम पहले ही मंजूरी के लिए राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण में आवेदन कर चुके हैं। हमें उम्मीद है कि यह विलय प्रक्रिया अगस्त तक पूरी हो जाएगी।’’  

इंटरनैशनल फाइनांस कारपोरेशन (आईएफसी) आधार हाऊसिंग में विलय के प्रभावी होने से पहले और पूंजी निवेश कर सकती है। अभी उसके पास कंपनी की 20 प्रतिशत हिस्सेदारी है। त्रिपाठी ने कहा कि इस संबंध में आईएफसी के साथ बातचीत जारी है। यदि वह और निवेश नहीं करते हैं तो विलय के बाद कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 10-11 प्रतिशत रह जाएगी। उन्होंने कहा कि आधार हाऊसिंग के प्रवर्तकों ने हाल ही में कंपनी में 50 करोड़ रुपए की पूंजी डाली है। विलय योजना के मुताबिक आधार हाऊसिंग में डीएचएफएल वैश्य का विलय हो जाएगा और नयी कंपनी का नाम आधार हाऊसिंग फाइनांस ही होगा। 

Advertising