DHFL की समाधान योजना: किसी ऋणदाता को नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा

Wednesday, Aug 07, 2019 - 12:22 PM (IST)

मुंबईः संकट में फंसी दीवान हाउसिंग फाइनेंस (डीएचएफएल) ने कहा कि उसके किसी भी ऋणदाता को अपने मूल बकाया पर किसी तरह का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। कंपनी ने अपनी वित्तीय सलाहकार अंर्स्ट एंड यंग के साथ विचार विमर्श करके समाधान योजना का मसौदा तैयार किया है।

डीएचएफएल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि समाधान योजना पर गठित विशेष समिति ने समाधान योजना के मसौदे को रिकॉर्ड पर लिया। समाधान योजना के तहत किसी भी ऋणदाता को उसकी मूल राशि पर नुकसान नहीं उठाना होगा। इस योजना के अन्य पहलुओं में पुनर्भुगतान पर रोक और बैंकों-राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) से खुदरा वित्तपोषण गतिविधियों के लिये वित्तपोषण लेना शामिल हैं। एक अन्य सूचना में डीएचएफएल ने कहा कि कंपनी की एक संयुक्त सांविधिक आडिटर डेलायट हास्किन्स एंड सेल्स एलएलपी ने तत्काल प्रभाव से उसके सांविधिक आडिटर की जिम्मेदारी से त्यागपत्र दे दिया है।

Supreet Kaur

Advertising