DHFL का मुनाफा 16.3% बढ़ा

Wednesday, Jul 20, 2016 - 05:52 PM (IST)

नई दिल्ली: आवास ऋण देने वाली कम्पनी डी.एच.एफ.एल. को वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 201.4 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 16.2 प्रतिशत अधिक है।  

 

कम्पनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 173.2 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। इस अवधि में बैंक पर बकाया ऋण में 18.32 प्रतिशत की वृद्धि हुई जो 63,646.6 करोड़ रुपए पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह राशि 53,795.7 करोड़ रुपए थी।  

 

कम्पनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कपिल वाधवान ने कहा, ‘‘सरकार की ‘सबके लिए आवास’ और ‘स्मार्ट सिटी’ पहल से सस्ते घरों की श्रेणी में हमारे प्रयासों को मदद मिली है। समाज के निचले स्तर तक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम से कम्पनी के कारोबार में वृद्धि हुई है।’’  

 

कम्पनी ने इस अवधि में 6,214.8 करोड़ रुपए का ऋण चुकाया जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 25.54 प्रतिशत अधिक रहा। संस्थान ने इस अवधि में 8,800.7 करोड़ रुपए का ऋण किया जो पिछले साल की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। 

Advertising