DHFL में रणनीतिक बिक्री की तैयारी!

Tuesday, Feb 05, 2019 - 10:49 AM (IST)

मुम्बई: संकट में फंसी मॉर्गेज ऋणदाता डी.एच.एफ.एल. ने कहा कि वह कम्पनी में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी कम करने के लिए रणनीतिक भागीदारों की तलाश कर रही है। कम्पनी ने कहा कि आई.एल. एंड एफ.एस. के नकदी संकट से शुरू हुए घटनाक्रमों के बाद वह रणनीतिक बिक्री की तैयारी कर रही है।

कम्पनी के प्रवर्तक वाधवन परिवार ने इस बात की पुष्टि की है कि उससे जुड़ी इकाइयों ने सत्ताधारी भाजपा को 19.5 करोड़ रुपए का चंदा दिया है। हालांकि, कम्पनी ने समाचार पोर्टल कोबरापोस्ट के नियमन तहत तय मुनाफा आधारित सीमा को पार करने की उसकी अक्षमता के आरोपों पर कुछ नहीं कहा है। कोबरापोस्ट के आरोप के बाद से कम्पनी के शेयर में जोरदार गिरावट आई है। हालांकि, सोमवार सुबह प्रबंधन की टिप्पणी के बाद कम्पनी के शेयरों में कुछ खरीदारी देखी गई।

Isha

Advertising