DHFL ने वित्तीय नतीजे घोषित करने की तारीख टाली

Saturday, Nov 23, 2019 - 02:12 PM (IST)

मुंबईः संकट में घिरी गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी डीएचएफएल ने फिलहाल अपने वित्तीय परिणाम जारी करने का काम टाल दिया है। डीएचएफएल के परिणाम 25 नवंबर को आने थे। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि वित्तीय परिणामों को अंतिम रूप देने के लिए नए प्रशासक को वैधानिक लेखा परीक्षकों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श करने की जरूरत है।

प्रशासक और सलाहकार समिति को कामकाजी तौर-तरीकों को तैयार करने के लिए कुछ समय की जरूरत होगी। डीएचएफएल ने कहा कि उपरोक्त कारणों को देखते हुए वित्तीय परिणामों की घोषणा की तारीख को फिलहाल टाल दिया गया है। पहले 25 नवंबर, 2019 को परिणाम आने थे। नई तारीख बाद में घोषित की जाएगी।

आरबीआई ने हाल ही में डीएचएफएल के निदेशक मंडल की जगह पर प्रशासक नियुक्त किया था। इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) के पूर्व प्रबंध निदेशक आर. सुब्रमण्यकुमार को प्रशासक नियुक्त किया था। जुलाई, 2019 तक डीएचएफएल पर बैंकों, राष्ट्रीय आवास बोर्ड, म्यूचुअल फंडों और बांडधारकों का 83,873 करोड़ रुपए का बकाया था। इसमें से 74,054 करोड़ रुपए गारंटी वाला और 9,818 करोड़ रुपए बिना गारंटी वाला कर्ज था।
 

Supreet Kaur

Advertising