DHFL मामला: पिरामल एंटरप्राइजेज का दावा, एफडी धारकों के लिए उसकी पेशकश ओकट्री कैपिटल से बेहतर

Sunday, Jan 10, 2021 - 12:27 PM (IST)

नई दिल्लीः पिरामल एंटरप्राइजेज ने शनिवार को दावा किया कि डीएचएफएल के लिए उसकी पेशकश 55 हजार से अधिक खुदरा एफडी धारकों के लिए अमेरिका की कंपनी ओकट्री कैपिटल की तुलना में बेहतर है। ओकट्री ने डीएचएफएल के लिए अंतिम दौर की बोली में पिरामल के जैसी ही पेशकश की है। हालांकि ओकट्री ने दावा किया है कि वह पिरामल के 150 करोड़ रुपए की तुलना में एफडी धारकों को 300 करोड़ रुपए अतिरिक्त देगी। 

पिरामल ने एक बयान में कहा, ‘‘ओकट्री द्वारा की गई पेशकश में भुगतान की संरचना बेहद जटिल है। ओकट्री ने उक्त राशि डीएचएफएल की बीमा अनुषंगी की बिक्री से प्राप्त होने वाले धन से देने की बात की है। डीएचएफएल की बीमा अनुषंगी में पहले ही विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी सर्वाधिक मंजूर सीमा 49 प्रतिशत पर है। चूंकि ओकट्री खुद भी एक विदेशी कंपनी है। ऐसे में उसे बीमा अनुषंगी का स्वामित्व रखने या उसे बेचने दोनों में मुश्किलें आने वाली है।'' 

पिरामल ने कहा कि इस तरह ओकट्री के द्वारा एफडी धारकों को भुगतान के लिए की गई पेशकश बेहद अनिश्चित है। पिरामल ने कहा कि उसने एफडी धारकों को अग्रिम नकदी से 150 करोड़ रुपए अतिरिक्त देने की पेशकश की है।
 

jyoti choudhary

Advertising