DGCA गोएयर के 100 पायलटों, वरिष्ठ अधिकारियों को करेगा नोटिस जारी, जानिए वजह

Tuesday, Jan 07, 2020 - 12:17 AM (IST)

नई दिल्लीः विमानन नियामक डीजीसीए ने एफडीटीएल नियमों के कथित उल्लंघन को लेकर गोएयर के करीब 100 पायलटों और वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक सूत्र के मुताबिक, गोएयर ने 23 और 26 दिसंबर के बीच करीब 40 उड़ानों को रद्द कर दिया था। इस अवधि के दौरान दो विमानों में तकनीकी खामी आने के बाद उन्हें वापस बुलाए जाने और आगे के निरीक्षण के लिए उन्हें परिचालन से बाहर किए जाने की भी खबर थी।

एयरलाइन ने 26 दिसंबर को कहा था कि उत्तर भारत में खराब मौसम के चलते, उसकी उड़ानों में अत्यधिक देरी हुई और मार्ग परिवर्तित होने के चलते उड़ानें ऐसे वक्त में रद्द हुईं जब उसके चालक दल के सदस्य आखिरी के दो-तीन दिनों में अपनी फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट (एफडीटीएल) के करीब पहुंचने वाले थे।

Pardeep

Advertising