विमान फिसलने की घटनाओं पर DGCA सख्त, 12 पायलटों को भेजा नोटिस

Thursday, Jul 04, 2019 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्ली: रन-वे और टैक्सी-वे पर विमानों के फिसलने तथा नीचे उतरने की छह हालिया घटनाओं के बाद नागर विमानन महानिदेशालय ने 12 पायलटों के उड़ान भरने की अनुमति रद्द कर दी है और उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि रन-वे और टैक्सी-वे पर विमानों के फिसलने तथा नीचे उतरने की छह हालिया घटनाएं स्पाइसजेट के तीन, एअर इंडिया एक्सप्रेस के दो और गोएयर के एक विमान के साथ हुईं। इसी वजह से नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यह कदम उठाया है। 


दरसअल जयपुर से मुंबई जा रहा स्पाइसजेट का विमान भारी बारिश के कारण उतरते वक्त रनवे से फिसलकर पास की घास में फंस गया था। इस वजह से मुख्य रनवे को बंद करना पड़ा था। वहीं 30 जून को भी भोपाल से आ रहा स्पाइसजेट का विमान भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण सूरत हवाईअड्डे पर रनवे से नीचे उतर गया था। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने  बताया कि मुंबई और सूरत में हुई घटनाओं में शामिल दोनों विमानों के पायलटों को डीजीसीए के निर्देशानुसार निलंबित कर दिया गया है। 


दो जुलाई को स्पाइसजेट का विमान कोलकाता हवाईअड्डे पर उतरते वक्त रनवे से फिसल गया जिससे चार लाइटें क्षतिग्रस्त हो गईं। उसी दिन एअर इंडिया एक्सप्रेस का दम्माम से आ रहा विमान कालीकट हवाईअड्डे पर उतरते वक्त क्षतिग्रस्त हो गया था। उसकी पूंछ टकरा गई थी। 30 जून को एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान मंगलोर हवाई अड्डे पर उतरने के बाद टैक्सी-वे से फिसल गया और जमीन में अटक गया। उसी दिन गोएयर का बेंगलुरु से आ रहा विमान रांची हवाईअड्डे पर उतरते वक्त क्षतिग्रस्त हो गया। उसकी भी पूंछ टकरा गयी थी।  


एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि डीजीसीए के निर्देशानुसार उसके चार पायलटों को फिलहाल रोस्टर (ड्यूटी) से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि डीजीसीए की ओर से पायलटों को अभी तक कोई कारण बताओ नोटिस जारी नहीं हुआ है। गोएयर की ओर से डीजीसीए की कार्रवाई पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

vasudha

Advertising