DGCA ने स्पाइसजेट के दो बोइंग विमानों का पंजीकरण रद्द किया

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्लीः नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट के दो बोइंग 737-800 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया है। इस बीच कंपनी ने कहा कि इन विमानों को 'सहमति के साथ' लौटाया जा रहा है। स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि दो विमानों की वापसी से उसके परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नियामक की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, डीजीसीए ने क्रमशः छह और नौ मार्च को वीटी-एसजेडके और वीटी-एसवायए को अपंजीकृत कर दिया। केप टाउन संधि के तहत पट्टेदार और ऋणदाता चूक होने की स्थिति में पट्टे पर लिए गए विमान का पंजीकरण रद्द करने की मांग कर सकते हैं। इस तरह के अनुरोध अपरिवर्तनीय विपंजीकरण और निर्यात अनुरोध प्राधिकरण (आईडीईआरए) के तहत किए जाते हैं।

प्रवक्ता ने शुक्रवार को बयान में कहा, ''एक विमान लंबी अवधि के लिए जमीन पर है और उसे पहले ही वापस किया जाना था। दूसरे विमान को इंजन में कुछ समस्या के कारण वापस किया जा रहा है। दोनों विमानों को सबसे कुशल तरीके से सहमति से वापस किया जा रहा है। इससे हमारे कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।'' इस समय स्पाइसजेट के बेड़े में कितने विमान है, इसका पता नहीं चल सका है। गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में कंपनी के छह बोइंग-737 विमानों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News