DGCA ने Airbus Neo को लेकर बुलाई आपात बैठक, गो एयर और इंडिगो के साथ होगी परफॉरमेंस की समीक्षा

Wednesday, Aug 28, 2019 - 12:41 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः विमानन नियामक DGCA ने बुधवार को Indigo और GoAir के साथ Airbus Neo विमान के प्रदर्शन की समीक्षा को लेकर आपात बैठक बुलाई है। सूत्रों के अनुसार, यह मामला A320 नियो विमान के प्रैट एंड व्हिटनी (P&W) इंजन से जुड़ा है। इंडिगो और गोएयर दोनों विमानन कंपनियां सालों से इस समस्‍या का सामना कर रही हैं। इस बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। 

ये दोनों बजट एयरलाइंस P&W इंजन में खामी से जूझ रहे हैं। ज्‍यादातर A320 विमानों में यही इंजन लगा है। डायरेक्‍ट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने P&W से भी एयरलाइन कंपनियों को स्‍पेयर इंजन की आपूर्ति करने को कहा है ताकि पुराने इंजन को बदलने की प्रक्रिया में तेजी आ सके। 

सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में विश्‍व में लगभग 400 A320 Neo विमान पुराने इंजन के साथ उड़ान भर रहे हैं। इनमें से 120 से 130 विमान IndiGo और GoAir के हैं। इंडिगो के पास 79 A320 नियो, 5 A321 नियो, 134 A320 और 18 ATR शामिल हैं। गोएयर के बेड़े में 35 A320 और 16 A320 शामिल हैं। 
 

jyoti choudhary

Advertising