DGCA ने स्पाइसजेट पर लगे बैन को 29 अक्टूबर तक बढ़ाया, 50% फ्लाइट्स का ही होगा संचालन

Wednesday, Sep 21, 2022 - 05:44 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट पर लगाए गए बैन को 29 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। एयरलाइंस अब 29 अक्टूबर, 2022 तक 50 फीसदी फ्लाइट्स के साथ ही संचालन करेगी। इसी के साथ डीजीसीए ने नोट किया कि सुरक्षा घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है।

27 जुलाई को डीजीसीए ने स्पाइसजेट के विमानों लगातार आ रहीं तकनीकी खराबियों के चलते एक्शन लेते हुए 8 हफ्तों के लिए 50 फीसदी उड़ानों पर रोक लगा दी थी। डीजीसीए ने कहा था कि इन 8 हफ्तों तक एयरलाइंस को अतिरिक्त निगरानी में रखा जाएगा।

सिर्फ 50 विमानों के साथ कंपनी कर रही ऑपरेट

डीजीसीए ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि अगर भविष्य में स्पाइजेट एयरलाइन 50 फीसदी से ज्यादा उड़ानें चाहती है तो उसे साबित करना होगा कि ये अतिरिक्त भार उठाने की क्षमता उसके पास है। स्पाइसजेट कंपनी के पास कुल 90 विमान हैं। हालांकि डीजीसीए के आदेश के बाद कंपनी केवल 50 विमान ही ऑपरेट कर पा रही है।

jyoti choudhary

Advertising