डॉयचे बैंक भारतीय परिचालन के विस्तार के लिए 2,700 करोड़ रुपए की पूंजी लगाएगा

Wednesday, Aug 12, 2020 - 03:44 PM (IST)

मुंबईः जर्मनी स्थित डॉयचे बैंक ने बुधवार को कहा कि वह सभी खंडों में अपने भारतीय परिचालन के विस्तार के लिए 2,700 करोड़ रुपए की पूंजी लगाएगा। बैंक पिछले दो साल के भीतर दूसरी पर स्थानीय परिचालन में पूंजी निवेश कर रहा है। इससे पहले डॉयचे बैंक ने 2019 की शुरुआत में 3,800 करोड़ रुपए का निवेश किया था। भारत में उसकी 17 शाखाएं हैं। 

बैंक को प्रत्येक नए ऋण के लिए और जब ऋण गैर-निष्पादित आस्तियों में चला जाता है, तो उनके लिए पूंजी का प्रावधान करना पड़ता है। बैंक ने एक बयान में कहा कि भारतीय परिचालन के तहत कॉरपोरेट बैंकिंग, निवेश बैंकिंग और अंतरराष्ट्रीय निजी बैंकिंग सहित अपने सभी व्यवसायों में विस्तार के लिए ताजा पूंजी का इस्तेमाल किया जाएगा। भारत में डॉयचे बैंक के प्रमुख कौशिक शपरिया ने कहा कि यह फैसला भारतीय कारोबार पर बैंक के भरोसे को दर्शाता है। 

jyoti choudhary

Advertising