Deutsche Bank ने सैंसेक्स लक्ष्य में कटौती की

Monday, Nov 21, 2016 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक बैंकिंग व वित्तीय सेवा कंपनी ड्यूश बैंक ने अपने दिसंबर सैंसेक्स लक्ष्य को 27,000 से घटाकर 25,000 अंक कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने साल के बाकी महीनों में भारी अनिश्चितता का अनुमान लगाया है।

ड्यूश बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘हमारा मानना है कि 2016 के बाकी महीने काफी अनिश्चितता वाले होंगे जिससे बाजारों में नकारात्मक रुख के साथ उतार चढाव आएगा।’  इसके अनुसार, ‘वह दिसंबर 2016 सैंसेक्स लक्ष्य को घटाकर 25,000 अंक कर रही है जो पहले 27,000 अंक था।’

कंपनी का मानना है कि आने वाले दिनों में वैश्विक स्तर पर बाजारों का रुख इटली में जनमत संग्रह, फेडरल रिजर्व की बैठक, चीन से कोषों की निकासी आदि पर निर्भर करेगा। 
 

Advertising