अमेरिकी बाजारों में गिरावट, एशियाई बाजारों में सुस्ती

Friday, May 25, 2018 - 08:55 AM (IST)

नई दिल्लीः ट्रंप और किम जोंग की बातचीत रद्द होने से अमेरिकी बाजारों में दबाव नजर आया। हालांकि तेज गिरावट के बाद अमेरिकी बाजारों में निचले स्तरों से सुधार देखने को मिला। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के साथ बैठक रद्द कर दी है। 12 जून को ट्रंप और किम जोंग के बीच बैठक होनी थी। ट्रंप ने कहा क्रोध और शत्रुता के बीच बातचीत नहीं हो सकती है। ट्रंप के बयान के बावजूद किम जोंग ने मिलने की इच्छा जताई है।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 75 अंक यानि 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ 24,812 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 5.5 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 2,727.8 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक सपाट होकर 7,424.5 के स्तर पर बंद हुआ है।

एशियाई बाजारों में सुस्ती 
एशियाई बाजारों में सुस्ती का माहौल है। जापान का बाजार निक्केई 42 अंक यानि 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 22,479 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 127 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 30,633.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 7.5 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10,517 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.25 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। ताइवान इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट 0.2 फीसदी लुढ़का है।
 

Supreet Kaur

Advertising