GST के बाद डिटर्जैंट और साबुन के दामों में कटौती

Thursday, Jul 13, 2017 - 12:08 PM (IST)

मुम्बई : भारत में वस्तु और सेवा कर (जी.एस.टी.) में मिले कर लाभ का फायदा ग्राहकों को देने के लिए जहां साबुन व डिटर्जैंट बनाने वाली कम्पनियों ने दामों में कटौती की है वहीं एक सप्ताह बाद भी आपूॢत शृंखला में बाधा पैदा हो रही है। खुदरा डीलर शिकायत करते हैं कि वे पर्याप्त स्टॉक पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एफ.एम.सी.जी. क्षेत्र की कम्पनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने कुछ डिटर्जैंट और साबुन के दामों में कटौती की है। कम्पनी ने जी.एस.टी. में मिले कर लाभ का फायदा ग्राहकों को देने का फैसला किया है।

कम्पनी ने अपने डिटर्जैंट साबुन रिन बार (250 ग्राम) का दाम 18 से घटाकर 15 रुपए कर दिया है। सर्फ एक्सल बार का दाम 10 रुपए ही रखा गया है लेकिन इसका वजन 95 ग्राम से बढ़ाकर 105 ग्राम कर दिया गया है। इसी तरह कम्पनी डव बाथिंग बार पर 33 प्रतिशत अतिरिक्त की पेशकश कर रही है। मुम्बई में साबुन और डिटर्जैंट के एक डीलर ने कहा कि हमें अभी तक ज्यादा स्टॉक प्राप्त नहीं हुआ है। संभवत: चीजों को व्यवस्थित करने के लिए एक और महीना लग सकता है।’’ दिल्ली के उत्तर-पश्चिम सीमा के निकट शालीमार गांव में अरोड़ा सोप डिपो के मालिक जीतू अरोड़ा ने कहा कि जी.एस.टी. और स्टॉक के साथ क्या हो रहा है, इसके बारे में कोई स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि वितरक स्टॉक से बाहर निकलने से डरते हैं और कच्चा बिल (अस्थायी चालान, आम तौर पर करों के बिना) में जो कुछ भी आ रहा है, वह है। 

Advertising